जिला जनसंपर्क कार्यालय, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौंकी (छत्तीसगढ़)
समाचार
-15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
मोहला 02 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुसार मुख्य समारोह हेतु जिप्सी की व्यवस्था, ध्वजारोहण की संपूर्ण व्यवस्था, परेड की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बांस-बली की व्यवस्था के लिए वन मंडलाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह कार्यक्रम का सम्पूर्ण प्रभार एवं नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को दी गई है।

कार्यक्रम स्थल में सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला को दी गई है। मंचीय व्यवस्था एवं आवश्यक टेंट एवं पंडाल की व्यवस्था, लाईट, माईक, जनरेटर की व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यापालन अभियंता छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिमिटेड, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। फूल माला, गुलदस्ता एवं स्वागत आदि की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ उद्यान अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।

स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। वी वी आई पी एवं अन्य बैठक व्यवस्था के लिए अनुविभागिय अधिकारी राजस्व मोहला को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार मीडिया, प्रेस रिपोर्टर को आमंत्रण पत्र की विवरण व्यवस्था एवं समारोह में बैठक व्यवस्था, माननीय मुख्यमंत्री की संदेश को राज्य से प्राप्त कर जनपद स्तर तक पहुंचाने के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार जिला मुख्यालय के चौक चौराहों में स्पीकर, झंडा, तोरन व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को जिम्मेदारी दी गई है।

फायर बिग्रेड के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को, साफ-सफाई व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला, नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को, आमंत्रण पत्र की छपाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को, आमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था के लिए अनुविभागिय अधिकारी राजस्व मोहला व मानपुर, तहसीलदार सर्व का, मंच संचालन की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी को मोमेंटो प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र की उपलब्धता एवं व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को, पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को, समारोह स्थल पर भृत्यों की ड्यूटी की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला को, मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण की व्यवस्था के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहला को, गुब्बारा की व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को, सफेद टोपी की व्यवस्था के लिए तहसीलदार मोहला को, दो सफेद कबूतरों की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा को, मुख्य द्वार पर व्यवस्था बनाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी, उप पोलिस अधीक्षक एवं तहसीलदार को जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह समारोह स्थल पर द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिक, सहित परिजनों गणमान्य नागरिकों एवं आमंत्रित नागरिकों को निर्धारित स्थानों में बिठाने की व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों को उनके गृह स्थान से समारोह स्थल तक सम्मान पूर्वक लाने एवं वाहन की व्यवस्था व सम्मान हेतु श्रीफल की व्यवस्था के लिए तहसीलदार मोहला को जिम्मेदारी दी गई है। नक्सली हिंसा में शहीदों के परिजनों को सम्मान पूर्वक जिला स्तरीय समारोह में आमंत्रित किए जाने एवं साल श्रीफल की व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल में मैंदान के समतलीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग एवं मंच के सामने रंगोली तैयार करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को, वर्तमान में शासकीय योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र, पुरस्कृत करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। कर्मचारियों को व्यवस्थित रूप से बैठाने एवं पुरस्कार वितरण के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, पशु चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथियों एवं स्टाफ के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था के लिए खाद्य अधिकारी को, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए नोडल अधिकारी पंचायत को, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को, निर्णायक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर ने जारी आदेशानुसार निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करना सुनिश्चित करें।
क्रमांक 03 – ——————
-मतदाता जागरुकता के लिए दशहरा मैदान से धोबेदंड होकर महाविद्यालय तक निकली साईकल रैली
-बड़ी संख्या में पैदल रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
-कलेक्टर ने साईकिल चला कर मतदाता जागरुकता का दिया संदेश
-कलेक्टर ने मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने से छूटे हुए लोगों को नाम जुड़वाने और मतदान प्रक्रिया में भागीदार बननें की अपील की
-अधिकारी कर्मचारियों, स्कूली छात्र छात्राओं ने साईकिल रैली निकालकर मतदाता जागरुक का दिया संदेश
-रिमझिम बारिस से नहीं रुका छात्र-छात्राओं में उत्साह
-कलेक्टर ने दिलाया मतदाता जागरुकता संकल्प

मोहला 02 अगस्त 2023। आज 2 अगस्त से मतदाता सूची संक्षिप्त पुनारीक्षण कार्य प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर स्थानीय दशहरा मैदान से होकर धोबेदण्ड होकर महाविद्यालय तक साईंकिल रैली निकालकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और शिक्षा विभाग के अमला के द्वारा पैदल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन में साईकिल चला कर लोगों को मतदातासूची संक्षिप्त परीक्षण कार्य में अपनी भागीदारी देने और मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनने प्रेरित किया। नागरिकों, अधिकारी कर्मचारियों, स्कूली छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरुकता का संदेश देने साइकिल रैली निकाला। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने साईकिल रैली को दशहरा मैदान से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। सुबह से हो रही रिमझिम बारिश की फुहारों से भी मतदाता जागरूकता संदेश रैली का उत्साह कम नहीं हुआ। छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने महाविद्यालय में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनारीक्षण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने से छूटे हुए नागरीकगण मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने साथ ही अपने आस पास के नागरिकों का भी नाम अवश्य जुड़वाये। साथ ही निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता देने आगे आयें। कलेक्टर ने स्कूली छात्र छात्राओं से कहा कि वे अपने आसपास और अपने परिवार जनों, अन्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने में अपना योगदान देवेें।

कलेक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता के लिए संकल्प दिलाया। मतदाता जागरुकता संकल्प लिया गया कि हम सभी ग्राम सभा के सदस्य यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने क्षेत्र के सामान्य तौर पर निवास करने वाले 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं जाने के लिए सभी को जागरूक करेंगे। हम मतदाता सूची की प्रविष्टियों के संबंध में हमारे संज्ञान में आने वाली प्रत्येक विसंगतियों से बूथ लेवल अधिकारी को अवगत कराएंगे और संबंधित मतदाता को निर्धारित फार्म भराकर इसे सुधार करवाए जाने हेतु जागरूक करेंगे। हम समाज के छूटे हुए एवं वंचित वर्गों जैसे दिव्यांगजन, तृतीय लिंग और वरिष्ठ नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर वोट डालने हेतु प्रेरित करेंग। इस प्रकार हम अपने देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने मरदाता सूची को पुन: शुद्ध, त्रुटिरहित और समावेशी बनाए जाने के लिए सभी को जागरूक कर मतदान दिवस को भयमुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

आज सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का वाचन किया गया। साथ ही नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मलित करने हेतु फार्म भरवाया गया। साथ ही साथ आवश्यक संशोधन करने, नाम काटने, संबंधी दावा आपत्ति प्राप्त किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय मोहला के साथ ही जनपद पंचायत मानपुर, अंबागढ़ चौकी में भी मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनारीक्षण कार्य 31 अगस्त जारी रहेगा।
क्रमांक 04 – ——————
-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लौटाई चिटफंड के पीडि़त निवेशकों की राशि
-35 हजार 378 पीडि़त निवेशकों को लौटाई गई 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रूपए की राशि
-अब तक 81 हजार 204 पीडि़त निवेशकों को लौटाई गई 37 करोड़ 92 लाख 99 हजार 656 रूपए की राशि
-मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले से अब तक 2431 हितग्राहियों को 87 लाख 72 हजार 188 रुपए वापस किया जा चुका है
-आज 5 हितग्राहियों को 54100 रुपए वापस किए गए
– कलेक्टर ने हितग्राहियों को रकम वापसी का चेक प्रदाय किया

मोहला 02 अगस्त 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से चिटफंड निवेशक न्याय कार्यक्रम में हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित किये। उन्होंने आज 35 हजार 378 हितग्राहियों के खाते में 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रुपिया की राशि अंतरित किये। उन्होंने छत्तीसगढ़ निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत यह रकम वापसी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से बात कर उन्हें रकम वापसी के लिए शुभकामनाएं दी। रकम वापसी मिलने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया की 208 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 462 प्रकरण दर्ज कर 700 से अधिक डायरेक्टर्स/ पदाधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।
मुख्यमंत्री ने आज मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के 5 हितग्राहियों को 54102 रुपए की राशि हितग्राहियों को अंतरित किया। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले से अब तक 2431 हितग्राहियों को 87 लाख 72 हजार 188 रुपए रकम वापसी किया जा चुका है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने हितग्रहियों को रकम वापसी का चेक प्रदाय किया। कलेक्टर ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। रकम वापसी मिलने पर जिले के हितग्राही श्री रामचरण निषाद व कौशल्या यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। श्रीमती कौशल्या यादव ने कहा कि रकम वापसी मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि उन्होंने चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे की वापसी की उम्मीद छोड़ चुकी थी। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के परिणाम स्वरूप उन्हें अपने डूबे हुए पैसे वापस मिले हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आज हुई रकम वापसी से वह बहुत खुश है। इस राशि से वह खेती किसानी के काम में पैसे को लगाएगीं।
क्रमांक 05 – ——————
Contact- District Public Relation Office, Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki
E-MAIL ID- prommac29@gmail.com
TWITTER- https://twitter.com/MMACDistrict_CG
FACEBOOK- www.facebook.com/MMACDistrictCG/