छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं.
सुकमा इलाके में पुल और पुलिया नहीं होने के बाद भी जवान उफनती नदी पार कर नक्सलियों के ठिकाने पहुंच रहे हैं और कैंपों को ध्वस्त कर में कामयाबी हासिल कर रहे हैं.
बस्तर इलाके में तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इसके बाद भी जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रखा है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो को देख आप भी जवानों के हौसले को सलाम करेंगे.
जानकारी के मुताबिक नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इलाके में जवान अंदरूनी इलाकों में पहुंचकर एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं. जवानों की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिन्हें देखकर कोई भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएगा. जवान अपनी सर्विस रायफल लिए उफनती नदी-नालों को पार कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले कुछ सालों से बस्तर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रही है और उन्हें बैकफुट पर धकेलने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी के तहत बस्तर में सीआरपीएफ, सीएएफ, बीएसएफ, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात हैं. जवान भारी बारिश के बाद भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं.
बस्तर आई सुंदराज पी का कहना है कि ऑपरेशन मानसून के दौरान नक्सलियों के कई अस्ताई कैंपों को ध्वस्त किया गया है. जवान लगातार ऑपरेशन मानसून के तहत सफलता हासिल कर रहे हैं. भारी बारिश को देखते हुए जवानों को सावधानी बरतने के भी निर्देश है.