Home News दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के मामले में बृज...

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के मामले में बृज भूषण शरण सिंह को सशर्त जमानत स्पेशल MP-MLA कोर्ट के जज हरजीत सिंह जसपाल ने अपना फैसला सुनाया

45
0

न धमकी देंगे, न कोई लालच, विदेश जाने पर भी रोक… यौन शोषण केस में कोर्ट ने बृजभूषण को दी सर्शत जमानत

न धमकी देंगे, न कोई लालच, विदेश जाने पर भी रोक... यौन शोषण केस में कोर्ट ने बृजभूषण को दी सर्शत जमानत

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के मामले में बृज भूषण शरण सिंह को सशर्त जमानत दे दी है. स्पेशल MP-MLA कोर्ट के जज हरजीत सिंह जसपाल ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने बृजभूषण सिंह को 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी है.

कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी है. साथ ही कहा है कि वह न किसी को धमकी देंगे न ही किसी को कोई लालच देंगे.