मूसलाधार बारिश के चलते खासकर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से बचेली जाने वाला मुख्यमार्ग जलमग्न हो गया है, पातररास और कुम्हाररास के बीच बरसाती नाला और खेतों का पानी सड़क पर आ गया है. जिससे आवागमन बाधित हो गया है, इसके अलावा कटेकल्याण मार्ग पर स्थित गाटम पुल के ऊपर से भी पानी गुजर रहा है, यह मार्ग भी बाधित है. तुमनार पुल को छूते हुए पानी गुजर रहा है, अगर बुधवार को दिन भर ऐसी ही बारिश होती रही तो पुल के ऊपर से पानी गुजरने से यह बीजापुर-दंतेवाड़ा मुख्यमार्ग भी बंद हो सकता है. वहीं सुकमा जिले में भी झमाझम बारिश हो रही है, बारिश के चलते एक तरफ जहां सुकमा जिले के अंदरूनी गांव का संपर्क ब्लाक और जिला मुख्यालय से कट चुका है, तो वहीं सरहदी इलाकों में बसे ओडिशा के नदी नाले भी उफान पर हैं. मलकानगिरी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस चुका है, इसके अलावा सुकमा जिले के जगरगुंडा दोरनापाल मार्ग में स्थित पुल के ऊपर से भी पानी गुजर रहा है. यह मार्ग भी पूरी तरह से बाधित हो चुका है. सुकमा SDM प्रीति दुर्गम, SDOP परमेश्वर तिलकवार, समेत बाढ़ आपदा दल मौके के पहुंचकर स्थिति का मुआयना कर रहे हैं.
बीजापुर में भी बारिश का कहर
बीजापुर जिले में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश से ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. गंगालूर समेत दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय बीजापुर से संपर्क टूट गया है. चेरपाल के पास बने रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है. इसी तरह बेरुदी नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है. नतीजतन कई गांवों के लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. आपात स्थिति में लोगों, मरीजों की सहायता के लिए बीजापुर से नगर सेना के राहत बचाव दल को मुस्तैद रखा गया है.