Home Uncategorized सिर्फ टमाटर ही नहीं, ये हैं वो सब्जियां जो इस बार आपकी...

सिर्फ टमाटर ही नहीं, ये हैं वो सब्जियां जो इस बार आपकी जेब पर भारी पड़ेंगी, सब बसरात के कारण होगा

220
0

बारिश के कारण सब्जियों के दाम इस बार रिकॉर्ड छू रहे हैं. टमाटर के बाद अब दूसरी सब्जियों के दाम भी आसमान पर हैं. धनिया, हरी मिर्च, अदरक तो पहले ही आम आदमी की थाली से दूर हैं, अब लौकी, तोरईं, गोभी, भिंडी जैसी सब्जियां भी भाव खा रही हैं.

बारिश के कारण हर साल सब्जियां महंगी हो जाती हैं, लेकिन इस साल यह महंगाई कुछ ज्यादा ही चुभ रही है. लोग पहले की तुलना में अब आधी सब्जी खरीदकर ही काम चला रहे हैं. बहुत से लोग महंगी सब्जियों की जगह दाल, सोयाबीन, राजमा, आलू आदि से काम चलाकर अपना खर्चा मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि महंगी सब्जी केवल आम लोगों को ही नहीं रास आ रही, सब्जी विक्रेता भी इनकी बिक्री न होने से खासा नुकसान झेल रहे हैं. बारिश के कारण सब्जियों के जल्द खराब होने का डर भी रहता है.

बारिश के कारण डूबे हुए हैं खेत

लगातार बारिश और कई इलाकों में बाढ़ के हालात ने सब्जियों की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है. अप्रैल के अंत से लगातार हो रही भारी बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है, किसानों के मुताबिक ज्यादा बारिश के कारण खेत पानी से भर गए हैं. ज्यादा पानी के कारण मिट्टी में हुए कटाव के साथ कुछ पौधे पानी के साथ बह गए. पानी से भरे खेतों में मिट्टी के अंदर मौजूद ऑक्सीजन खत्म हो जाती है. इससे पौधे मुरझा जाते हैं और पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं. अगर खेत में दो दिन से ज्यादा पानी टिक जाता है तो पूरी फसल चौपट हो जाती है.

किसानों के मुताबिक जब तक खेत से पानी नहीं निकल जाता, नई पौध नहीं रोपी जा सकती. लगातार बारिश के कारण ऐसे हालात कई दिन और महीने तक बने रहते हैं. इससे सब्ज्यिं की पैदावार ठप पड़ जाती है जो महंगाई का कारण बनती है.