Home News टमाटर के बाद अब परवल और करेले ने भी दिखाए तेवर, हरी...

टमाटर के बाद अब परवल और करेले ने भी दिखाए तेवर, हरी मिर्च हुई और तेज, ये है रेट लिस्ट

55
0

टमाटर की चाल परवल, बोड़ा, करेला, शिमला मिर्च व हरी मिर्च भी चलने लगे हैं। ये सब्जियां 80 से 140 रुपये किलो बिक रही हैं। अन्य सब्जियां भी आंखें तरेर रही हैं। नतीजा, अब ज्यादातर लोग सब्जियां कम ही खरीद रहे।

गर्मी और बारिश से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। टमाटर 120 से 140 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि इसके पीछे चले देसी परवल भी 120-140 रुपये किलो बिका। करेला व बोड़ा भी 80 से सौ रुपये था। कारोबारी शिवपूजन व बबलू ने बताया कि बारिश होने से सब्जियां और महंगी होंगी। क्योंकि इसकी फसल खराब हो जाती है। ऐसे में सब्जी की निकासी कम हो गई है। अभी काफी सब्जियां बाहर से आ रही हैं।

बाहर से आ रही हैं ये सब्जियां रांची से गोभी, बंगलूरु से टमाटर व अदरक, बाराबंकी से हरी मिर्च, पंजाब से शिमला मिर्च, अंबिकापुर से खीरा और पश्चिम बंगाल से कुनरू आ रहा है।

सब्जी मूल्य, रुपये व किलो मेंनेनुआ 40-50

लौकी 30-40खीरा 50-60

टमाटर 120-140बोड़ा 80-100

बैगन 60-80करेला 80-100

परवल 80-140कुनरू 40-50

भिंडी 40-50कोहड़ा 30-40

फूलगोभी 20-30 पीसपालक, चौराई 40

शिमला मिर्च 100-120अरुई 40-50

धनिया 150-200अदरक 250-300

लहसुन 120-150हरी मिर्च 80-100

आलू 16-20प्याज 25