Home News Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन, वेतन सहित 24...

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन, वेतन सहित 24 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन

30
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं जिसके चलते आज से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो जाएंगी।

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वेतन विसंगति, 13 माह का वेतन, अनियमित कर्मचारियों को नियमित या समान कार्य समान वेतन सहित 24 सूत्रीय मांग रखी है।

मेडिकल कालेज अस्पताल, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तमाम स्थानों की स्वास्थ्य सेवाएं आज से प्रभावित होंगी। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि पत्राचार व धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन को अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर अब तक ध्यान नहीं दिया इसलिए उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया है।