IMD Rainfall Alert, Weather Update: देशभर के लगभग सभी राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। पिछले महीने आठ जून को केरल में दस्तक देने के बाद मॉनसून ने विभिन्न राज्यों को धीरे-धीरे कवर कर लिया।
अब मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर खुशखबरी दी है। रविवार को मौसम विभाग ने बताया है कि आज साउथवेस्ट मॉनसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है। यानी कि कोई भी इलाका अब अछूता नहीं रहा, जहां मॉनसून नहीं पहुंचा हो। वहीं, दक्षिण के राज्यों के लिए अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने बताया है कि साउथवेस्ट मॉनसून रविवार को राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बचे हुए हिस्से में भी पहुंच गया। इस हिसाब से अब यह पूरे देश में पहुंच चुका है। खुशी की बात यह है कि आमतौर पर इसका समय पूरे देश को कवर करने का आठ जुलाई है, लेकिन छह दिन पहले ही इसने दो जुलाई को पूरे देश को कवर कर लिया है।
दक्षिण भारत के राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि साउथ इंटीरियर कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने जा रही है। पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में पांचदिनों तक तेज बारिश होगी। वहीं, गुजरात में दो जुलाई और छह जुलाई को तेज बरसात का अलर्ट है।
पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। बिहार में दो और तीन जुलाई को मूसलाधार बरसात होगी। वहीं, असम, मेघालय, सिक्किम में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, झारखंड में तीन और चार जुलाई व ओडिशा में तीन से छह जुलाई के बीच मूसलाधार बारिश का अलर्ट है।
भारी बारिश से गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़े से पता चला है कि वलसाड और नवसारी जिलों के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह समाप्त हुए पिछले 24 घंटे की अवधि में अत्यधिक भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने कहा कि सड़कों पर पानी भर जाने या उसके बह जाने के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) फंसे हुए लोगों को बचाने के अभियान में लगे हैं। जामनगर सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है और पुलिस का कहना है कि शुक्रवार से बारिश संबंधी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है।
मुंबई में थमा भारी बारिश का दौर
महाराष्ट्र के मुंबई में सप्ताह भर भारी बारिश होने के बाद सप्ताहांत में हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में कोलाबा वेधशाला में जहां 14 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं सांताक्रूज मौसम स्टेशन में इस अवधि में 22.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में कोलाबा में 45.4 मिमी और सांताक्रूज मौसम स्टेशन में इसी अवधि में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसमें कहा गया कि शनिवार को उत्तर महाराष्ट्र के नासिक और नंदुरबार जिलों में अच्छी बारिश हुई लेकिन जलगांव में अधिकतर इलाकों में बारिश नहीं हुई।