सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फिर भारतीय जवानों को अपना निशाना बनाया है. नक्सलियों ने सुकमा के केरलापाल इलाके में सड़क पर आईईडी लगाकर ब्लास्ट किया, जिसमें डीआरजी के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से डीआरजी के जवान ज्ञानचंद प्रधानी शहीद हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. बाकी तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवानों का फिलहाल इलाज सुकमा में ही किया जा रहा है. जवानों को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है.
जानकारी के अनुसार सुकमा के केरलापाल इलाके में शनिवार दोपहर सुरक्षा में तैनात जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट हुआ और चार जवान फूलचंद बघेल, कमल मंडावी और विरेंद्र नाग गंभीर रूप से घायल हो गए है. ब्लास्ट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची अन्य सुरक्षाबलों ने घायल साथियों को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया है कि नक्सलियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है