आज देशभर में पटना चर्चा का विषय बना हुआ है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर आज बीजेपी विरोधी 15 दलों के नेता मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद हैं. यहां महाबैठक शुरू हो गई है. बैठक में शामिल होने से पहले सभी दिग्गजों का नीतीश कुमार ने व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया. मेहमानवाजी में कोई कमी ना रहे इसलिए नीतीश कुमार ने नेताओं के स्वागत का जिम्मा खुद अपने कंधों पर उठाया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को ही पटना पहुंच गई थी. सीएम ने शॉल उड़ाकर ममता बनर्जी का स्वागत किया. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने होटल पहुंचे. उन्होंने दोनों को गुलाब के फूलों का गुलदस्ता देकर बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत किया.
सीएम नीतीश कुमार ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का बुक देकर स्वागत किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस महाबैठक में शामिल होने पटना पहुंचे. राहुल के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल राव भी पटना पहुंचे. इन सभी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद एयरपोर्ट पहुंच फूल देकर स्वागत किया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पटना पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने शाल उड़ाकर उनका स्वागत किया