छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने अपने ही एक पूर्व साथी की हत्या कर दी है. बुधवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले नक्सली पोदिया उर्फ गांधी बड्डे का शव दंतेवाड़ा के चोलनार सड़क पर मिला. शव मिलने के बाद से पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने के दावों पर भी सवाल किए जा रहे हैं. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. मामले में जांच भी शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते 26 अगस्त को पोदिया उर्फ गांधी बड्डे ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया था. दंतेवाड़ा एसपी ने आरोपी नक्सली पोदिया को दस हजार रुपये बतौर इनाम भी दिए थे. इसके बाद नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी है. किसी धारदार हथियार उसका गला रेता गया है. नक्सलियों ने हत्या कर पोदिया का शव चोलनार की सड़कों पर फेंक दिया था. किरंदुल थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि इसी साल 20 मई को दंतेवाड़ा के मदाड़ी में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया था. इस घटना में सुरक्षा बल के 7 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना में पोदिया भी शामिल था. मामले में लगातार गिरफ्तारियों के बाद पोदिया ने बीते 26 अगस्त को समर्पण कर दिया था. इसके बाद नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी.