Home News PM Modi Meets Zelensky: ‘यूक्रेन का युद्ध पूरी दुनिया के लिए बड़ा...

PM Modi Meets Zelensky: ‘यूक्रेन का युद्ध पूरी दुनिया के लिए बड़ा मुद्दा, इसके समाधान के लिए हम…’, G7 समिट में बोले PM मोदी

20
0

PM Modi In Japan: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है.

जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है. पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं. मैं इसे राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है.” उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन देते हुए कहा, ”इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे.”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीमम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत की.

बताते चलें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं. वहीं, पीएम मोदी भी जापान के हिरोशिमा में ही मौजूद हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपनी पारंपरिक ओलिव ग्रीन पोशाक पहनकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.