Home News सुप्रीम कोर्ट पैनल की रिपोर्ट आते ही रॉकेट हुए अडानी ग्रुप के...

सुप्रीम कोर्ट पैनल की रिपोर्ट आते ही रॉकेट हुए अडानी ग्रुप के शेयर, कुछ ही मिनटों में कर डाली मोटी कमाई

23
0

सुप्रीम कोर्ट पैनल रिपोर्ट सामने आते ही अडानी ग्रुप के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है. जिसका असर शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों पर भी देखने को मिल रहा है.

बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक​ सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों पर भाग गया है. वहीं दूसरी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और उदास निवेशकों में फिर से खुशी की लहर दौड़ गई है. आइए आपको भी बतातेअ है कि आखिर अडानी ग्रुप के शेयरों में कितनी तेजी देखने को मिल रही है.

शेयर बाजार में झूमें अडानी ग्रुप के शेयर

  1. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 4.73 फीसदी की तेजी के साथ 1977.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  2. अडानी पोर्ट के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 686.80 रुपये तक भाग गए.
  3. अडानी पॉवर के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है और दाम 236.35 रुपये पर आ गए हैं.
  4. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में अपर सर्किट लग गया है और दाम 788.90 रुपये पर पहुंच गए हैं.
  5. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है और दाम 904.55 रुपये पर आ गए हैं.
  6. अडानी टोटल गैस के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा है और शेयर 677.85 रुपये पर पहुंच गए हैं.
  7. अडानी विल्मर के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और दाम 408.75 रुपये पर आ गए हैं.
  8. एसीसी लिमिटेड के शेयरों में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिली और शेयर 1738.60 रुपये पर आ गए.
  9. अंबूजा सीमेंट के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली और दाम 405.90 रुपये पर आ गए.
  10. एनडीटीवी के शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 180.10 रुपये पर आ गए हैं.

शेयर बाजार में तेजी

वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 247.06 अंकों की तेजी के साथ 61,678.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 61,251.70 अंकों पर पहुंच गया था. इसका मतलब है कि सेंसेक्स आज दिन के लो से 427.1 अंकों तक उठ चुका है. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख सूचकांक निफ्टी 55.60 अंकों की तेजी के साथ 18,185.55 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे निफ्टी 18,060.40 अंकों के दिन के लो पर पहुंच गई थी, लेकिन वहां से निफ्टी 125 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है.