Home News Kawardha : मनरेगा में खुदाई के दौरान जमीन से निकला शिवलिंग,…

Kawardha : मनरेगा में खुदाई के दौरान जमीन से निकला शिवलिंग,…

17
0

कवर्धा। कबीरधाम जिला के सैहामालगी गांव में मनरेगा योजना के तहत खोदाई के दौरान मजदूरों को शिवलिंग मिला है, वहीं शिवलिंग मिलते ही स्थानीय लोगों सहित आसपास के ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।शिवलिंग के दर्शन के लिए लोग पहुंचने लगे हैं और बेलपत्र के साथ साथ नारियल एवं अगरबत्ती जलाकर पूजा करना शुरू कर दिए हैं।