Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने इस मंत्री का लिया नाम कहा- सरकार ने किया इस्तेमाल: छत्तीसगढ़ में ईडी ने 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का दावा किया है. इसके लिए ईडी ने कांग्रेस के नेता और रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर को सरगना बताया है.
इस मामले अब छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. बीजेपी कांग्रेस को घेरने के लिए बड़ी रणनीति बना रही है. बुधवार को राज्य में महा धरना की चेतावनी दी है. इसके जवाब में कांग्रेस ने पलटवार किया है और ईडी के आरोपों पर सवाल उठाया है.
शराब घोटाले पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई
दरअसल ईडी के दावे के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है. सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस कांफ्रेंस कर महा धरना की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोमवार को संभाग मुख्यालय पुतला दहन कर रही है. मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में महिला मोर्चा इस सरकार का पुतला दहन करेगी और बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का महा धरना किया जाएगा.
बीजेपी की मांग सभी घोटाले के मामले की फ़ास्ट ट्रैक सुनवाई की मांग
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफा की मांग की है. इसके साथ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के इस दाग को मिटाने के लिए इस सरकार को सत्ता में एक मिनट भी बने रहने का अधिकार नहीं है. हम यह मांग करते हैं कि घोटाले से जुड़े ये सभी मामले की फ़ास्ट ट्रैक में सुनवाई हो. अगर मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो ये तमाम मामले प्रदेश से बाहर सुनवाई कर शीघ्र इस पर फ़ैसला हो. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ बदलने के नारे के साथ आयी इस सरकार ने पूरी सरकार को ‘अंडरवर्ल्ड’ के रूप में बदल दिया.
‘आदिवासी मंत्री कवासी लखमा को इस्तेमाल किया’
इसके आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला तो देश भर में इस तरह का सबसे बड़ा घोटाला है. यह केजरीवाल के दिल्ली शराब घोटाले से भी बड़ा और उससे भी अधिक संगीन है.प्रदेश के हर तरह के संसाधनों की लूट मचा कर कांग्रेस की यह बेईमान सरकार फिरंगियों और मुगलों से भी अधिक बेदर्द तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटा है. इससे कांग्रेस ने अरबों रुपए की कमाई की है. इस मामले में सबसे दुखद पक्ष है एक सहज और भोले आदिवासी मंत्री को इस्तेमाल किया जाना. कवासी लखमा इस विभाग के मंत्री इसीलिए बनाए गए ताकि वे भूपेश बघेल और ऐजाज के इस सिंडीकेट में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकें.
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का सवाल
शराब घोटाले के आरोप पर कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाए जा रहे है. कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी भाजपा के राजनैतिक एजेंडे के अनुसार काम कर रही है. भाजपा और ईडी के बीच में आर्गनाइज्ड पालिटिकल सिंडीकेट बना हुआ है. ईडी ने कुछ एक व्यापारियों, अधिकारियों से पूछताछ करके और कथित रूप से यह घोषणा कर दिया कि छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का शराब घोटाला कर दिया. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब अवैध शराब की जप्ती नहीं किये अवैध शराब बेचते नहीं पकड़े, नकली होलोग्राम तक जप्त नहीं कर पाये फिर किस आधार पर घोटाले की बात कर रहे है. यह सीधे-सीधे काल्पनिक कहानी गढ़ के सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र रचा गया है.