आने वाले आम चुनाव में सुरक्षा बलों ने उन क्षेत्रों में भी पर्याप्त मतदान संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है जिन क्षेत्रों में अभी तक नक्सलियों के आतंक के कारण मतदान हो ही नहीं पाता था। जिस प्रकार से बस्तर के नक्सलियों का अपने दलों से मोहभंग हो रहा है और सुरक्षा बल ने आक्रमक रूख अपना लिया है उससे सुरक्षा बलों को उमीद है कि वे नक्सली आतंक वाले क्षेत्रों में भी नक्सलियों पर दबाव बना कर मतदान कराने में सफल होंगे।
पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा अगले विधान सभा चुनाव तक नक्सलियों के कैंपों तक जाकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि पूरे संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवान लगातार दबाव बनाकर आक्रमक कारवाई करते रहेंगे। नक्सलियों को हाशिये पर रखने की कोशिश की जाएगी। बस्तर के ही युवाओं को साथ में जोड़कर नक्सलियों पर दबाव बनाया जायेगा। ग्रामीण युवाओं की मदद उनके लिए काफी सहायक होगी और चुनाव के समय इन्हीं युवाओं के माध्यम से शांति पूवर्क मतदान कराया जायेगा।