अभी तक ठण्डे बस्ते में पड़ी हुई बस्तर में नई रेल लाईने बिछाने के लिए सर्वे रिर्पोट अब रेलवे बोर्ड को भेजी गई है ताकि केंद्रीय रेल बजट में इनके निमार्ण के लिए स्वीकृति प्राप्त हो सके। जानकारी के अनुसार बस्तर में इन नई रेल लाईनों में प्रथम है किरन्दुल से बीजापुर, दूसरी है, धमतरी से कोण्डागांव (नगरी, अमरावती) ,तीसरी रेल लाईन है, कांकेर से चारामा होते हुए धमतरी। जानकारी के अनुसार इन तीनों रेल लाईनों के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है और सर्वेक्षण रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इन तीनों रेल लाईनों के निमार्ण के लिए करीब चार हजार करोड़ रूपए से अधिक की लागत आऐगी और यदि इन रेल लाईनों की स्वीकृति प्राप्त हो जाती है तो बस्तर में आवागमन के क्षेत्र में क्रांति आ जायेगी। इसके अलावा दो रेल लाईनों के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य हेतु निविदा जारी करने की प्रक्रिया भी चल रही है जिनका सर्वेक्षण कार्य भविष्य में किया जायेगा। इन दो रेल लाईन में पहली रेल लाईन है नारायणपुर से दंतेवाड़ा, दूसरी बीजापुर से सूरजपुर भोपालपट्टनम होते हुए। इस संबंध में यहा भी विशेष तथ्य है कि इस समय दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे जोन के तहत बिलासपुर के अधिन स्थानीय जगदलपुर को शामिल करने व रायपुर से जगदलपुर के लिए सीधी रेल लाईन बनाने के लिए तथा दंतेवाड़ा से भदराचलम तक रेल लाईन निर्माण के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।
इस संबंध में जनजागरण अभियान चलाने वाले नेताओं ने बताया कि रायपुर से धमतरी और जगदलपुर से कोंडागाव के लिए रेल लाईन बिछाने की स्वीकृति पूर्व से ही प्राप्त है। अब केवल रायपुर से धमतरी चलने वाली छोटी गेज की लाईन को ब्राडगेज में बदलने का कार्य भी चल रहा है। धमतरी से कांकेर होते हुए कोंडागाव तक नई रेल लाईन बिछाने से यह रायपुर से जगदलपुर के लिए सीधी रेल लाईन का उद्देश्य भी पूरा हो जाएगा। वर्तमान में जगदलपुर से रावघाट होते हुए राजहरा रेल लाईन निमार्ण का कार्य चल रहा है।