Home News Chhattisgarh ; बीजापुर के जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़,... News Chhattisgarh ; बीजापुर के जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर! By TNI - April 18, 2023 49 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित कचलावारी के जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक नक्सली ढेर हो गया. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक घायल समेत 2 नक्सली को जवानों ने गिरफ्तार किया है.