Home News जिस कोलार में बयान देकर गई राहुल गांधी की सांसदी, अब वहीं...

जिस कोलार में बयान देकर गई राहुल गांधी की सांसदी, अब वहीं से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज…

29
0

Karnataka Election 2023 ; कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के एलान के बाद राहुल गांधी रविवार (16 अप्रैल) को कोलार से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी उनके साथ होंगे.

हाल ही में पूर्व सांसद राहुल गांधी को मोदी सरनेम से जुड़े बयान के कारण मानहानि के केस में दो साल की सजा हुई. इसके साथ ही उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई.

दरअसल जिस बयान के कारण राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता गई वह बयान उन्होंने चार साल पहले बीते लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कोलार में ही दिया था. कांग्रेस ने शनिवार (15 अप्रौल) को कोलार सीट पर उम्मीदवार का एलान कर दिया. यहां पार्टी ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया को उनके इच्छा के बावजूद उन्हें कोलार से टिकट नहीं दिया. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस अब तक 209 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.

मजदूरों के एक सम्मेलन में भाग लेंगे राहुल
कर्नाटक में राहुल गांधी अपने दो दिनों के दौरे में चार सभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार दोपहर राहुल कोलार में सभा को संबोधित करेंगे और फिर बेंगलुरु के बाहरी इलाके में मजदूरों के एक सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद शाम को बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के नए भवन का उद्घाटन करेंगे.

बीदर जिले में दो सभाओं को संबोधित करेंगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार (17 अप्रैल) को बीदर जिले के भल्की और हुमानाबाद में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने पिछले महीने बेलगावी में युवा सम्मेलन में भाग लिया था जिसमें सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया था.

राज्य में 10 मई को मतदान होगा
कर्नाटक में नई सरकार के लिए 10 मई को मतदान होगा. 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव एक ही चरण में होगा. वहीं, 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है.