कोंडागांव के नेशनल हाईवे 30 पर स्थित जुगानी पुलिस पर सवारियों से भरी बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बस सवार करीब 32 सवारियां घायल हो गई. बस सवारियों के अलावा ट्रक चालक व ट्रक सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है.
हादसे में घायल हुए लोगों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के बाद भी बस चालक काफी तेज गति से बस चला रहा था. इस दौरान फरसगांव थाना इलाके के जुगानी पुल के पास एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में बस चालक ने बस की स्पीड और बढ़ा दी. इस दौरान अनियंत्रित बस सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई.
लोगों ने बताया कि जिस समय बस ट्रक से भिड़ी थी, उस समय बस में करीब 65 से 70 सवारियां थी. कुछ सवारी बस के ऊपर बर्थ पर बैठे हुए थे. गाड़ियों के टकराने से ऊपर बर्थ पर बैठी सवारियां नीचे गिर गई, जिन्हें गंभीर चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर फरसगांव और कोंडागांव की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.