Karnataka Election 2023 – कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए कोलार में होने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी की रैली एक बार फिर से टल गई है.
इस बार राहुल की रैली 16 अप्रैल तक के लिए टल गई है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रैली टलने की वजह कोलार विधानसभा सीट को लेकर फंसा हुआ पेंच है.
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अपनी परंपरागत वरुणा सीट के अलावा कोलार से भी चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार इसके पक्ष में नहीं हैं. जिसकी वजह से कोलार सीट का मामला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया गया है. कोलार पर फैसले में हो रही देरी के कारण राहुल की कोलार रैली की तारीख तीसरी बार बढ़ी है.
इसी जगह पर दिया था राहुल ने बयान
सिद्धारमैया की दावेदारी के अलावा कोलार में राहुल गांधी की रैली इसलिए अहम है, क्योंकि अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कोलार में ही राहुल ने “मोदी सरनेम” वाला विवादित बयान दिया था. जिससे जुड़े मानहानि केस में उन्हें बीते महीने दो साल की सजा हुई और लोकसभा सदस्यता भी खत्म हो गई. जानकारी के मुताबिक रैली टलने की वजह से जनता पर प्रभाव कुछ हद तक कम हो सकता है.
166 सीटों के लिए उम्मीदवारों की कर दी है घोषणा
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 224 सीटों में से अब तक 166 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके अलावा कांग्रेस ने अपनी 58 सीटों को अभी छोड़ दिया है. कर्नाटक में अभी बीजेपी की सरकार है. ऐसे में बीजेपी एक बार फिर से कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए कोशिश कर रही है. राज्य में एक चरण में चुनाव होने है और इसके नतीजे 13 मई को आएंगे.