हादसे की खबर पुरे गाँव में आग की तरह फ़ैल गई जिससे पुरे इलाके में भारी दहशत फ़ैल गई है। गौर तलब है की अभी दो दिन पूर्व छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसाझार में हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो चुकी है और कल ग्राम चुहकीमार में ग्रामवासी बालकराम के तीन मवेशियों के ऊपर हमला कर चूका है.अभी ये मामला ठंढा नहीं हो पाया था की आज फिर एक ग्रामीण महिला की जान हाथी ने ले ली. आखिर कब थमेगा मौत का ये सिलसिला । तीन दिनों के भीतर 2 लोगों की मौत हो गई लेकिन वनविभाग कोई कारगर कदम नहीं उठा पा रहा.आखिर कब तक मासूम ग्रामवासी जंगली हाथियों के शिकार होते रहेंगे। उनकी जान माल की सुरक्षा के प्रति क्या प्रशासन की कोई जवाबदारी नहीं है।
दंतैल हाथी ने फिर एक महिला की ली जान ,गांव में दहशत
धरमजयगढ़। जिले के वन मंडल के चुहकीमार में आज सुबह जंगली दंतैल हाथी ने फिर एक ग्रामीण महिला की जान ले ली। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय वृद्धा सुमित्रा बाई शौच के लिए अपने घर के समीप बाड़ी में जा रही थी कि अचानक हाथी ने उस पर आक्रमण कर दिया इससे पहले की वृद्ध महिला कुछ समझ पाती हाथी ने उसे सूंड से पकड़कर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह मृतिका के परिजनों को खबर हुई तो वनविभाग सहित पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वन अमला और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच मुआयना कर कार्यवाही में जुट गए है।