Home News आज की ताजा खबर LIVE: ‘मानहानि केस’ में राहुल गांधी दोषी करार,...

आज की ताजा खबर LIVE: ‘मानहानि केस’ में राहुल गांधी दोषी करार, थोड़ी देर में सजा का ऐलान!

16
0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला चल रहा है. वह आज सूरत कोर्ट के सामने पेश होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सूरत कोर्ट इस मसले पर अपना फैसला सुना सकती है.

ये मामला मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है. संसद में गतिरोध जारी है. राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और अडानी समूह पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं. जहां विपक्ष अडानी मामले की जांच कराने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने की मांग पर अड़ा हुआ है वहीं, सत्तापक्ष राहुल गांधी से माफी मंगवाने पर कायम है. इस बीच सरकार लोकसभा में इसी सप्ताह बजट प्रक्रिया को पूरा कराना चाहती है. कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट एक-दो दिन में जारी कर सकती है.