Home News हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, उधर मृत हाथी के शव...

हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, उधर मृत हाथी के शव के पास डटी हुई है मादा हाथी

8
24

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की जान चली गई। इलाके के ढ़ोढा गांव निवासी पूरन धनवार दसगार्थ कार्यक्रम में शामिल होने बांसाझार जा रहा था। पैदल जा रहे पूरन पर हाथी ने हमला कर दिया। पूरन को बचने का कोई मौका नहीं मिल पाया। हाथी के कुचलने से पूरन की मौके पर मौत हो गई।

लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस में सुचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव का पंचनामा कराया। जिसके बाद मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए दिए गए। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में हाथियों की आमद की खबर के बावजूद इलाके में हाथी आने की मुनादी नहीं कराई गई थी। जिसे लेकर लोगों में वन विभाग प्रति आक्रोशित हैं।

वहीं कोरबा में हाथी की करेंट से मौत के बाद भी मृत हाथी के पास मादा हाथी डटी हुई है। वन विभाग हाथी तक पहुंचने में नाकाम रहा है। मादा हाथी लगातार मृत हाथी के पास डटी हुई है। जिससे हाथी के पोस्टमॉर्टम करने में देरी हो रही है। हाथी के करंट लगने से मौत के बाद मादा हाथी लगातार शव के पास खड़ी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here