अडाणी मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा बरपा हुआ है. जहां विपक्ष जेपीसी की मांग कर रहा है वहीं सत्तापक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर मांफी मांगने के लिए कह रहा है.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही लगातार नहीं चल पा रही है. बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज संसद में भाग लेंगे और उनके लंदन में दिए गए भाषण को लेकर उठे विवाद के बारे में मीडिया से बात करने की संभावना है. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हुए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है.