Parliament Budget Session : संसद के बजट सत्र में राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण और अडानी ग्रुप में मामले पर हंगामा जारी है।
बजट सत्र 2023 Live: भारी हंगामे के बीच 13 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है, जो 6 अप्रैल तक चलेगा।
बजट सत्र के इस चरण में भी अडानी ग्रुप के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट होकर जेपीसी के गठन की मांग कर रहा है। वहीं, राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषण को लेकर भी संसद में हंगामा जारी है। राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर भारतीय लोकतंत्र का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।
पढ़िए, संसद के बजट सत्र से जुड़े सभी अपडेट।
BJP के साथ मिली हुई है कांग्रेस- टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पूरी तरह से भाजपा और सीपीएम के साथ मिली हुई है, इसलिए हम कांग्रेस नेताओं की तरफ से बुलाई गई बैठकों में शामिल नहीं हो सकते:
सुदीप बंद्योपाध्याय : कांग्रेस की बैठक में नहीं पहुंची टीएमसी कांग्रेस की बुलाई बैठक में नहीं पहुंची टीएमसी, पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा- हम किसी अन्य विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे हैं,
टीएमसी संसद में अपने ही मुद्दों और एजेंडे पर विरोध करेगी
अडानी के मुद्दे पर विपक्ष की बैठक अडानी ग्रुप के मुद्दे पर रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में विपक्षी नेताओं की बैठक जारी
– विदेश से लौटे राहुल गांधी कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर- विदेश से आज दिल्ली लौटे राहुल गांधी, संसद की कार्यवाही में ले सकते हैं हिस्सा :
संजय सिंह ने दिया नोटिस आम आदमी पार्टी ने उठाया अडानी ग्रुप का मुद्दा, चर्चा की मांग को लेकर सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत दिया राज्यसभा में नोटिस
अडानी मुद्दे पर आज मिलकर अगली रणनीति तय करेंगे 18 विपक्षी दल, साथ ही ईडी कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे 18 पार्टियों के नेता, विजय चौक पर भारी सुरक्षा बल तैनात Indore में फुल माउथ डेंटल इम्प्लांट की लागत आपको आश्चर्यचकित कर सकती है
Dental implant | Sponsored by Taboola : कांग्रेस आज उठाएगी अडानी का मुद्दा अडानी ग्रुप के मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन को लेकर चर्चा की मांग, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने दिया लोकसभा में नोटिस,
लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत सांसदों को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सार, पदार्थ और भावना पर विस्तृत चर्चा करने के लिए।
सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस अडानी समूह के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।
11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही राज्यसभा-लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
संसद में सत्ता पक्ष लंदन में अपनी टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने पर अड़ा है, जबकि विपक्ष का अडानी समूह की संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग पर हंगामा जारी है।
अडानी मुद्दे पर चर्चा अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए 18 विपक्षी दलों के नेता बुधवार को बैठक करेंगे।