बगदाद। दुनिया में आतंक का पर्याय बना आतंकी संगठन ISIS सरगना अबु बकर अल बगदादी का एक ऑडियो संदेश वायरल हो रहा है। टेलीग्राम संदेश में बगदादी आतंकियों को एक जुट होने की बात कह रहा है। इराक और सीरिया के ज्यादातर हिस्सों से खदेड़े जाने के बाद बगदादी ने इसे परीक्षा की घड़ी बताया है और आतंकियों को एक जुट होकर रहने की सलाह दे रहा है। बगदादी का ये ऑडियो करीब 55 मिनट का है।
बगदादी ने कहा है अभी वक्त खराब है लेकिन सब्र का फल मीठा होता है। हम इसका सामना कर रहे हैं। बगदादी का ऑडियो मैसेज ईद के दिन बुधवार को ISIS के मीडिया विंग अल-फुरकान ने जारी किया है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टी नहीं की जा सकी है कि ऑडियो में जिस शख्स की आवाज है वह बगदादी ही है। वहीं इससे पहले अमेरिका ने ड्रोन हमले में बगदादी को मार गिराने का दावा किया था। लेकिन अब अमेरिकी अधिकारी इसे सीरे से नकार रहे हैं। उनके मुताबिक अमेरिका के आधिकारिक सूत्रों ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया है। और उनकी मानें तो बगदादी अब भी जिंदा है।
अगर यह ऑडियो बगदादी का ही है तो अक्टूबर 2017 में रक्का में आईएस के पतन के बाद यह उसका पहला संदेश होगा। ऑडियो में बोल रहा शख्स लगातार आईएस की हो रही हार का भी हवाला देता हुआ सुना गया। संदेश में कहा गया है, ‘एक सच्चे मुजाहिदीन के लिए जीत या हार इस बात पर निर्भर नहीं करती कि उसके कब्जे में कितने शहर हैं, उसके पास अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें हैं या स्मार्ट बॉम्ब हैं या नहीं, या फिर उसके कितने समर्थक हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे अल्लाह पर कितना भरोसा है।