Home News Satish Kaushik Death: दिल्ली पुलिस को क्यों है सतीश कौशिक के पोस्टमार्टम...

Satish Kaushik Death: दिल्ली पुलिस को क्यों है सतीश कौशिक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, क्या उनकी मौत के पीछे भी है कोई साजिश?

122
0

Why Delhi Police Awaits Satish Kaushik PM Report: बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का नौ मार्च 2023 को दिल्ली में निधन हुआ था.

तीन दिन बाद भी इस मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को उनके निधन को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) का इंतजार है. इसका जिक्र न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से शनिवार को जारी एक ट्वीट में भी है. अहम सवाल यह है कि आखिर दिल्ली पुलिस को किस बात की आशंका है. क्या दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को लगता है कि सतीश कौशिक की मौत के पीछे कोई साजिश भी हो सकता है.

फिलहाल, दिल्ली पुलिस फिल्म निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक के मौत का सही कारण जानना चाहती है. यही वजह है कि पुलिस को अभी सतीश कौशिक के विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

दिल्ली पुलिस को चाहिए इन सवालों के जवाब

बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के उस फार्महाउस का दौरा किया था, जहां पार्टी आयोजित की गई थी और कुछ ‘दवाएं’ भी वहां से बरामद हुईं थी. इससे पहले सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि एक्टर का पोस्टमार्टम हो चुका है. प्रारंभिक रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को एक्टर की मौत का कारण बताया गया है. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस को पहले दिन से ही संदेह है कि सतीश कौशिक को दिल्ली के बजाय गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती क्यों कराया गया? जांट टीम इस सवाल का जवाब भी ढूंढने में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट में भी ये खबरें आई थी कि इन पहलुओं को लेकर दिल्ली पुलिस पहले दिन से ही गंभीर है.

दरअसल, प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार यानी नौ मार्च को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह 66 वर्ष के थे. दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पांच डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया था. घटना के समय अभिनेता सतीश कौशिक दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके के एक फार्म हाउस में ठहरे हुए थे, जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें तत्काल मृत घोषित कर दिया था.