दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में केजरीवाल सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख हैं. दरअसल, एक ओर जहां केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई और ईडी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर अपना शिकंजा कसती जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहा है.
शुक्रवार को भी दिल्ली बीजेपी ने डीडीयू मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. इस बीच खबर आ रही है कि केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
शराब नीति के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी सहित बीजेपी (BJP) के कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार की अब रद्द की जा चुकी शराब नीति के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की.
मध्य दिल्ली के हिस्से में भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती
बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, मध्य दिल्ली के हिस्से में पुलिस बल की भारी तैनात रही. दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए अवरोधक लगाए गए थे. बताते चलें कि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ही आम आदमी पार्टी (AAP) का कार्यालय स्थित है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की शराब या आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गत 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.
बीजेपी के निशाने पर मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन
आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में बैनर, पोस्टर और तख्तियां ले रखी थीं. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक प्रतीकात्मक जेल की बैरक बन बनाई थी, जिसमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का एक पोस्टर नजर आया, तो दूसरी ओर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी नजर आ रहे थे. फिलहाल आम आदमी पार्टी के ये दोनों प्रमुख नेता अभी जेल में बंद है. इन दोनों नेताओं को अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है.