Home News लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में झारखंड के...

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में झारखंड के डेलिगेट्स

12
0

लोकसभा चुनाव 2024 की पृष्ठभूमि में कांग्रेस का 85वां पूर्ण महाधिवेशन शुरू हो गया है. इस महाधिवेशन में भाग लेने के लिए झारखंड से 61 डेलिगेट्स का दल छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर पहुंच गया है.

इसमें निर्वाचित डेलिगेट्स के साथ-साथ समायोजित डेलिगेट्स भी शामिल हैं. महाधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह नगर में स्टीयरिंग कमेटी को संबोधित किया.

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र

मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया, तो वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा और उसके पहले के कई विधानसभा चुनावों का भी जिक्र किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुलजी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा से देश भर में ऊर्जा भरी. महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मुद्दों पर जागरूकता का संचार किया. उस जोश को हमें बनाये रखना है.

कांग्रेस का 85वां अधिवेशन 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ में, झारखंड से जायेंगे 61 डेलिगेट्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

इलेक्टेड डेलिगेट्स में शामिल प्रमुख कांग्रेस नेता

इलेक्टेड डेलिगेट्स में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, राज्यसभा सांसद धीरज साहू, लोकसभा सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश के मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख शामिल हैं. इलेक्टेड डेलिगेट्स में बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, सुबोध कांत सहाय, प्रदीप यादव, प्रदीप बलमुचु, सुखदेव भगत, डॉ अजय कुमार, दीपिका पांडेय सिंह, रमा खलखो और गौरव वल्लभ जैसे नेता शामिल हैं.

को-ऑप्टेड डेलिगेट्स में ये लोग हैं शामिल

को-ऑप्टेड डेलिगेट्स में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रशेखर दुबे, फुरकान अंसारी, राकेश सिन्हा, आमिर हाशमी, मधु कोड़ा, केएन त्रिपाठी, विधायक शिल्पा नेहा तिर्की, मंजू कुमारी और श्वेता सिंह शामिल हैं.

झारखंड कांग्रेस के निलंबित नेताओं का प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर पलटवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बात

2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता पर होगा मंथन

बता दें कि कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव पर मंथन होगा. इसमें विपक्षी एकजुटता पर चर्चा होगी और आगे का रुख तय किया जायेगा. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होती जा रही हैं और किसी भी कीमत पर एनडीए सरकार को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति पर चर्चा तेज हो गयी है.

नीतीश कुमार ने कही थी ये बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी-अभी कहा है कि अगर सभी पार्टियां मिलकर हर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ सिर्फ एक प्रत्याशी उतारे, तो बीजेपी लोकसभा चुनाव में 100 सीटें भी नहीं जीत पायेगी. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी विपक्षी एकता की वकालत कर चुकी हैं. अब कांग्रेस को तय करना है कि वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ना चाहती है या नरेंद्र मोदी सरकार को हराने के लिए.

झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय बोले- सरकार को गिराने में जुटी है BJP,मंसूबे नहीं होंगे पूरे

छत्तीसगढ़ में हो रहा है कांग्रेस का 85वां अधिवेशन

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने इस बात के संकेत दिये हैं कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष कैसे एकजुट हो सकता है, उसके विकल्पों पर कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन में चर्चा होगी. इस दौरान आगे की रणनीति पर भी रुख तय होगा. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि यह कांग्रेस का 85वां अधिवेशन होगा. इसके पहले 84 पूर्ण अधिवेशन हो चुके हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महाधिवेशन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में कांग्रेस का यह महाधिवेशन आधा दर्जन राज्यों के विधानसभा चुनावों और उसके बाद वर्ष 2024 के आम चुनावों की पृष्ठभूमि में हो रहा है. कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं, जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा. कुछ अधिवेशन मील का पत्थर बने.

नया रायपुर के इतिहास में दर्ज कराने का मौका : मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे ने कहा कि कांग्रेस महाधिवेशन में कई ऐसे फैसले लिये गये, जो इतिहास बन गये. उन फैसलों को आज भी याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि फैजपुर, बांकीपुर, हरिपुरा से कई ऐसी जगहें हैं, जिसे लोग सिर्फ इसलिए याद करते हैं, क्योंकि वहां कभी न कभी कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था. हमारे सामने मौका है कि नया रायपुर को भी हम इतिहास में दर्ज करा दें, ताकि आने वाले समय में यह हमें रास्ता दिखाता रहे.