राजस्थान के कोटा में अब छत्तीसगढ़ का हॉस्टल, CM बघेल ने की पहल, राजस्थान के सीएम से जमीन आबंटन का आग्रह
नवा रायपुर, 24 फरवरी । कांग्रेस अधिवेशन : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाधिवेशन शुरू होने के बाद शुक्रवार को पार्टी की संचालन समिति के सदस्यों से कहा कि वे कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के चुनाव के संदर्भ में खुलकर अपनी बात रखें और सामूहिक रूप से फैसला करें।
उन्होंने कहा, ‘कार्य समिति के चुनाव के संदर्भ में सब खुलकर अपनी बात रखिए और सामूहिक तौर पर फैसला लीजिए, आप सबकी जो राय बनेगी, वो मेरी और सबकी राय होगी।’
खरगे ने यह भी कहा कि महाधिवेशन विधानसभा चुनावों और उसके बाद 2024 के आम चुनाव की पृष्ठभूमि में हो रहा है, जो एक बड़ी चुनौती भी है और एक बड़ा अवसर भी है।
Congress Adhiveshan in raipur
खरगे ने कहा कि आज देश के सामने कई गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं, लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, संसदीय संस्थाएं भी गंभीर संकट से जूझ रही हैं।’
संचालन समिति की बैठक आज सुबह शुरू हुई और इसके साथ ही महाधिवेशन का आगाज हुआ। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा अभी नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में वे संचालन समिति की बैठक में शामिल नहीं हैं।
सूत्रों को कहना है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज शाम अधिवेशन में भाग ले सकते हैं।
राजस्थान के कोटा में अब छत्तीसगढ़ का हॉस्टल, CM बघेल ने की पहल, राजस्थान के सीएम से जमीन आबंटन का आग्रह
Chhattisgarh Government Hostel in Kota: देश के सबसे बड़े एजुकेशन हब के तौर पर महशूर हो चुके राजस्थान के कोटा में अब छत्तीसगढ़ सरकार अपनी तरफ से हॉस्टल का निर्माण कराएगी।
यह हॉस्टल उन छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध होगा जो प्रदेश से उच्च शिक्षा के लिए कोटा जाते हैं और वहाँ महंगे आवासीय खर्च के साथ पढ़ने पर मजबूर होते हैं। इस प्रस्तावित हॉस्टल के निर्माण से प्रदेश के छात्र-छात्राओं की आवासीय समस्या का समाधान हो जाएगा।