Home News आजादी के बाद भारत का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन? आइये एक नजर...

आजादी के बाद भारत का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन? आइये एक नजर डालते है ..,

16
0

अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विपक्ष इन दिनों अडानी मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक हमलावर है, जबकि बीजेपी को केंद्र की विभिन्न योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर भरोसा है। 2014 और 2019 में बीजेपी को एकतरफा जीत दिलवाने के पीछे पीएम मोदी की लहर को भी वजह माना जाता है, जिसके चलते दोनों बार बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत हासिल हुआ। आजादी के बाद से अब तक देश को कई प्रधानमंत्री मिले हैं, लेकिन लोकप्रियता और सबसे बेहतर के पैमाने पर कुछ ही प्रधानमंत्री हैं, जिनका जिक्र होता है। हाल ही में इंडिया टुडे ने एक सर्वे किया, जिसमें सवाल किया गया कि भारत की आजादी के बाद से अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन हैं। इस सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी आदि के नाम सामने आए। सबसे पहले स्थान पर पीएम नरेंद्र मोदी रहे। दूसरे स्थान पर अटल बिहारी वाजपेयी और तीसरे नंबर पर इंदिरा गांधी रहीं। वहीं, मनमोहन सिंह सर्वे में चौथे नंबर पर आए। सर्वे के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी को 47 फीसदी वोट मिले, जबकि अटल बिहारी वाजपेयी को 16 फीसदी। वहीं, इंदिरा गांधी को 12 फीसदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आठ फीसदी लोगों ने वोट दिया। यह सर्वे एक तरह से कांग्रेस के लिए चौंकाने वाला रहा है। पहले दोनों स्थानों पर बीजेपी के पीएम मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी रहे, जबकि तीसरे और चौथे पर इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह का स्थान आया। इस सर्वे में एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों से उनकी राय पूछी गई।