पर्ची पर लिखकर लोगों के मन की बात बताने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी चर्चाओं में हैं.
उनके नाम के चर्चे पड़ोसी देश पाकिस्तान में होने लगे हैं. इस तरह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम महाराज से ग्लोबल बाबा बन गए हैं. फिलहाल वह विशेष तैयारियों में जुटे हैं. इसकी अहमियत इसी से समझी जा सकती है कि वह खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं.
बागेश्वर धाम में इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्लानिंग है. इसके लिए छतरपुर के गढ़ा गांव में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. इस कार्यक्रम के महत्व को आप इसी से समझ सकते हैं कि धीरेंद्र शास्त्री खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. पिछले दिनों वह प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर जाकर खुद तैयारियों का जायजा लिया.
बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर 121 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा. इस पर आने वाला पूरा खर्च बागेश्वर धाम उठाएगा. सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां इन दिनों गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम में जोरों पर चल रही है. इस बार इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को भव्य, व्यापक एवं व्यवस्थित बनाने के लिए बागेश्वर धाम के सेवादार दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
विशाल विवाह सम्मलेन की व्यवस्थाओं को बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद देख रहे हैं. रविवार शाम को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कन्याओं के विवाह सम्मेलन और कथा सहित अन्य कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का जायजा खुद स्थल पर जाकर लिया. कार्यक्रम को भव्यता देने में जुटे कार्यकर्ताओं से बात कर आवश्यक दिशा-निर्देस भी दिए.
गौरतलब है कि इस बार कन्याओं के विवाह सम्मेलन को सार्थक बनाने के लिए देशभर के साधु-संतों का जमावड़ा लगने जा रहा है. इसके अलावा देश के विख्यात कलाकारों द्वारा भक्तों के लिए भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही विख्यात साधु-संत एवं कथावाचक प्रवचन भी करेंगे.