Home News आसाराम जेल में अब कौन संभाल रहा है 10 हजार करोड़ का...

आसाराम जेल में अब कौन संभाल रहा है 10 हजार करोड़ का आश्रम समराज्य?

18
0

400 से ज्यादा आश्रम, 17000 से ज्यादा बाल संस्कार केंद्र भारती भी बापू की तरह नाटकीय अंदाज में… 53 साल पुराना है आसाराम का साम्राज्य

Asaram Bapu News: करीब नौ साल से आसाराम बापू (Asaram Bapu) और उनके बेटे नारायण साईं जेल में हैं.

आसाराम बापू को गुजरात की गांधीनगर कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई हुई है.

बापू पर दो बहनों से रेप करने का आरोप लगा था. आसाराम बापू का बेटा नारायण साईं इन्हीं मामलों में जेल में बंद है.

ऐसे में देशभर में फैले उनके साम्राज्य (Asaram Wealth impire) का संचालन कौन करता है, यह अहम सवाल है. इतना ही नहीं, उनकी 10,000 करोड़ से ज्यादा संपत्ति का मालिक कौन है, यह भी एक रहस्य बना हुआ है.

ऐसा इसलिए कि इस बात की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. तय है जेल में बंद होने की वजह से ये काम ना तो आसाराम (Asaram) कर रहे हैं और ना ही जेल में बंद उनका बेटा नारायण साईं.

इस काम को अब आसाराम की बेटी भारतीश्री संत श्री आसारामजी ट्रस्ट के जरिए अंजाम दे रही हैं. ट्रस्ट का मुख्यालय अहमदाबाद में है. भारतीश्री को जानने वालों का कहना कि वह ना केवल खूब यात्राएं करती हैं बल्कि देश भर में फैसे उनके सामाज्य को संभालती हैं.

2013 में आसाराम और नारायण साईं की गिरफ्तारी के बाद से भारती ने बापू के नापाक साम्राज्य पर अपनी पकड़ बना ली है. दरअसल, आसाराम बापू के देशभर में 400 से ज्यादा आश्रम हैं. 1500 से ज्यादा सेवा समितियां और 17 हजार से ज्यादा बाल संस्कार केंद्र हैं. उनके 40 से ज्यादा गुरुकुल भी हैं.

कुल मिलाकर आसाराम की संपत्ति 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादे का है. इन सभी को देखने और इनकी गतिविधियों को चलाने का काम एक ट्रस्ट करता है. अहमदाबाद के बाबा आसाराम के आश्रम परिसर के अंदर भारतीश्री आरती स्थल में शामिल होती हैं.

इस दौरान 48 साल की भारती नाटकीय तरीके प्रवचन देती हैं. वह प्रवचन के दौरान बापू की तरह नाचती हैं, गाती हैं. फूलों से उसी तरह श्रृंगार करती हैं, जैसे आसाराम किया करते थे. वह हाथ उठाकर भीड़कर को उत्साहित करने की कोशिश करती हैं.

प्रवचन करते समय वो मंजी हुई प्रवचनकर्ता लगती हैं. आसाराम के भक्तों की मानें तो भारती का प्रवचन बेहद सम्मोहित करने वाला होता है. आश्रम की आरती संबंधी गतिविधियां रोजाना यूट्यूब पर डाली जाती हैं.

70 के दशक में आसाराम ने अपना धार्मिक साम्राज्य खड़ा किया था. आसाराम की भक्ति के इस कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए उनके बेटे नारायण साईं आ गए. अब भारती भी इससे जुड़ गईं. 15 दिसंबर 1975 को जन्मी भारती ने महज 12 साल की उम्र में दीक्षा ली थी.

उन्होंने चौदह साल तक ध्यान और योग किया. भारती की शादी 1997 में डॉक्टर हेमंत से हुई थी. दोनों की शादी लंबी चल नहीं पाई और तलाक हो गया. तलाक के बाद से भारती पिता के साम्राज्य में महिला आश्रमों का कामकाज भारती देखने लगीं और प्रवचन भी करने लगीं.

30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले आश्रमों के रोजाना के कामकाज और अर्थतंत्र को अपने नियंत्रण में रखती हैं. खास बात यह है कि वह खुद को प्रचार माध्यम में लोप्रोफाइल रखती हैं.