छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस फोर्स पर एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया है। दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर पुलिस फोर्स ने नक्सलियों की PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) पार्टी पर हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हवाई हमला किया है। हालांकि, इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन अंदरूनी इलाके ग्रामीण खेत में जाने से डर रहे हैं।
माओवादी लीडर गंगा का कहना है कि, बुधवार 11 जनवरी को छ्त्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की पुलिस फोर्स हवाई हमला की है। बस्तर के पामेड़, किस्टाराम के सरहदी इलाकों में मेट्टागुड़ा, साकिलेर, रासापल्ली, कन्नेमर, बोतलंका समेत एर्रापाड़ गांव में जंगल पहाड़ी इलाके को निशाना बनाया गया है। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने इन इलाकों पर ड्रोन से और हेलीकॉप्टर से बमबारी की है। गंगा ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार आसमान से गोला बारूद दागे जा रहे हैं। इससे पहले 15 अप्रैल 2022 में भी ड्रोन हमला किया गया था।
नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है।
माओवादी लीडर गंगा ने कहा कि, हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आए थे। उन्होंने घोषणा की थी कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले माओवादी पार्टी को जड़ से मिटा देंगे। इसी योजना के अंतर्गत ‘घेरा डालो उन्मूलन करो’ अभियान संचालित करते हुए पुलिस PLGA, क्रांतिकारी कमेटी एवं जनता का सफाया करने की योजना बना रही है। केंद्र के निर्देश के अनुसार अफसर काम कर रहे हैं। माओवादियों का कहना है कि, बमबारी से इलाके की जनता खेत में काम करने नहीं जा पा रही है।
माओवादियों ने हेलीकॉप्टर पर किया हमला
दरअसल, बुधवार की देर शाम CRPF IG ऑफिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि, बुधवार को CRPF की कोबरा बटालियन की एक टुकड़ी हेलीकॉप्टर से फॉरवर्ड ऑपरेटिंग भेज भेजी जा रही थी। इसी पार्टी के हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त नक्सलियों ने फायरिंग की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा में मुठभेड़
छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बताया जा रहा है कि, प्रदेश के सुकमा-बीजापुर और तेलंगाना राज्य की सरहद इलाकों में मुठभेड़ हुई। माओवादी कमांडर हिड़मा की बटालियन के साथ जवानों की मुठभेड़ चलने की खबर सामने आई। इस मुठभेड़ में नक्सली नेता हिड़मा के मारे जाने की भी खबर है। वहीं जवाबी हमले में नक्सलियों को भी नुकसान हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, तेलंगाना, सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर भारी संख्या में माओवादी मौजूद थे। इसी सूचना के आधार पर दोनों राज्यों से CRPF के जवानों और ग्रेहाउंड फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। जवानों को आता देख माओवादियों ने फायर खोल दिया। दोनों तरफ से हुई इस मुठभेड़ में कुछ जवान घायल हो गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, सभी की स्थिति अभी ठीक है।
इधर, घायल जवानों को लेने जा रहे चॉपर पर भी माओवादियों ने गोलियां बरसाईं हैं। जिससे एक पायलट को गोली लगी है। चॉपर को सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित एलमागुंडा कैंप में उतारा गया है।
वहीं इस मामले में आईजी ऑफिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि बुधवार को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की टुकड़ी हेलिकॉप्टर से फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस भेजी जा रही थी। इसी पार्टी के हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त नक्सलियों ने फायरिंग की है। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए हैं। फिलहाल मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है।