Home News Corona Vaccine Update: दो लाख वैक्सीन वापस लेगी कंपनी, बढ़ेगी वैक्सीन की...

Corona Vaccine Update: दो लाख वैक्सीन वापस लेगी कंपनी, बढ़ेगी वैक्सीन की डिमांड

28
0

रायपुर। Corona Vaccine Update कोविड वैक्सीनेशन का काम राज्यभर में अब सुस्त चल रहा है। हालात ऐसे हैं कि दो लाख से ज्यादा कोवैक्सीन प्रदेश में डंप पड़ी हुई है, जो कि आज एक्सपायर हो जाएगी।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन वैक्सीनों को दूसरे राज्यों में देने के लिए पत्र भेजा था, लेकिन इस पर केंद्र से कोई पत्राचार नहीं होने की स्थिति में यह वैक्सीन अब भी डंप पड़ी हुई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार दो लाख वैक्सीन को कंपनी वापस लेगी। जबकि प्रदेश में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए सभी जिलों से डिमांड मंगवाई गई है। जिसके लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि तय की गई है। ऐसे में सभी जिलों से डिमांड आने के बाद इसे केंद्र को भेजा जाएगा और इसके बाद वहां से अप्रूवल सहित सप्लाई में लगभग सात दिन का समय लग सकता है। ऐसे में सात दिन बाद वापस से वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ने की संभावना है।

फैक्ट फाइल

2,26,080 कोवैक्सीन उपलब्ध

440 कोवीशील्ड उपलब्ध

57,42,877 18-59 वर्ष के लाेगों को प्रिकाशन डोज

18,83,210 60 वर्ष से ज्यादा वाले लोगों को प्रिकाशन डोज

नजदीकी टीकाकरण केंद्र में करवाएं पंजीयन

वर्तमान में वैक्सीनाें की संख्या काफी कम है। वहीं, कई टीकाकरण केंद्रों में तो ताला ही लटक रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार जिन्हें बूस्टर डोज या फिर दूसरा डोज नहीं लगा है, ऐसे लोग केंद्रों में जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं, जिसके आधार पर वैक्सीन मंगवाई जाएगी और इसके बाद सप्लाई की जाएगी।

नेजल वैक्सीन के लिए गाइडलाइन जल्द

इसके अलावा नेजल वैक्सीन को भी केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। जबकि इसकी गाइडलाइन अब तक नहीं जारी की गई है। इसकी गाइडलाइन जारी होने के बाद अागे की प्रक्रिया करने का दावा किया जा रहा है।

वर्जन

कोवैक्सीन दूसरे राज्यों को देने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था। अब इसे कंपनी वापस ले जाएगी। जबकि आज शाम तक सभी जिलों से डिमांड आएगी। उसी आधार पर वैक्सीन के लिए ईमेल केंद्र सरकार को किया जाएगा। इसके बाद चार से पांच दिनों के भीतर इसकी सप्लाई की जाएगी।