मजदूरों से भरी एक बस 28 दिसंबर की देर रात सड़क किनारे अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। इस हादसे में 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा सीतापुर जिले के थाना रेउसा क्षेत्र के इटौली गांव के पास हुआ है। इसके सभी घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। एसओ मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि किसी भी यात्री को अत्यधिक गंभीर चोट नहीं आई है। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।