Home News बीजापुर: वन मंत्री ने फहराया उल्टा तिरंगा, राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कराएगी...

बीजापुर: वन मंत्री ने फहराया उल्टा तिरंगा, राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कराएगी कांग्रेस

15
0

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री महेश गागड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र बीजापुर में बुधवार को ध्वजारोहण के दौरान उल्ट तिरंगा झंडा फहरा दिया. इस घटना के बाद मंत्री गागड़ा सहित बीजापुर प्रशासन पर न सिर्फ सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बल्कि इसे गंभीर चूक बताई जा रही है. कांग्रेस ने इस घटना पर मंत्री सहित पूरे प्रशासनिक अमले को घेरा है. उल्टा झंडा फहराने को तिरंगे का अपमान बताया और मामले में वन मंत्री के खिलाफ थाने में राष्ट्रदोह का मामला दर्ज कराने की बात कही.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 72वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आए छत्तीसगढ़ सरकार के वन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक महेश गागड़ा के हाथों तिरंगा उल्टा फहर गया. उल्टे ध्वजारोहण के दौरान ध्वज को सलामी देने के साथ राष्ट्रगान भी गाया गया. इसके बाद किसी की नजर तिरंगे पर पड़ी तो तत्काल उसे सीधा करने की कवायद की गई, लेकिन तब तक उल्टे तिरंगे की तस्वीर कैमरे में कैद हो चुकी थी.

Independence day in Bijapur

बीजापुर में स्वतंत्रता दिवस पर फयराये गए उल्टे तिरंगे झंडे को सलामी देते वनमंत्री व अन्य.

मामले में बीजापुर एसपी मोहित गर्ग का कहना है कि रस्सी फंस जाने की वजह से तिरंगा उल्टा फहर गया. फिर भी मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इधर मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है. बीजापुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम मंडावी सहित अन्य ने वन मंत्री महेश गागड़ा व पुलिस अधीक्षक के विरूद्ध न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की ओर से मामले में राष्ट्रद्रोह की शिकायत थाने में कराने की बात भी कही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here