छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 72वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आए छत्तीसगढ़ सरकार के वन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक महेश गागड़ा के हाथों तिरंगा उल्टा फहर गया. उल्टे ध्वजारोहण के दौरान ध्वज को सलामी देने के साथ राष्ट्रगान भी गाया गया. इसके बाद किसी की नजर तिरंगे पर पड़ी तो तत्काल उसे सीधा करने की कवायद की गई, लेकिन तब तक उल्टे तिरंगे की तस्वीर कैमरे में कैद हो चुकी थी.
बीजापुर में स्वतंत्रता दिवस पर फयराये गए उल्टे तिरंगे झंडे को सलामी देते वनमंत्री व अन्य.
मामले में बीजापुर एसपी मोहित गर्ग का कहना है कि रस्सी फंस जाने की वजह से तिरंगा उल्टा फहर गया. फिर भी मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इधर मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है. बीजापुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम मंडावी सहित अन्य ने वन मंत्री महेश गागड़ा व पुलिस अधीक्षक के विरूद्ध न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की ओर से मामले में राष्ट्रद्रोह की शिकायत थाने में कराने की बात भी कही है.