Home News गौरव दिवस पर CM बघेल ने की तीन बड़ी घोषणाएं, स्कूल-कॉलेज के...

गौरव दिवस पर CM बघेल ने की तीन बड़ी घोषणाएं, स्कूल-कॉलेज के बाद अब स्वामी आत्मानंद ITI, हॉस्टल, सरकारी दफ्तरों के लिए 1000 करोड़

12
0

CM Baghel made big announcements: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को नवा रायपुर में ‘गांधी सेवाग्राम‘ स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नवा-रायपुर में यह 75 एकड़ में विकसित किया जा रहा है।

CM Baghel made big announcements: राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर शनिवार को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। इसका मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में हुआ। यहां मुख्यमंत्री ने तीन बड़ी घोषणाएं(CM Baghel made big announcements) कीं। तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना की घोषणा करते हुए इसमें 1200 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की घोषणा करते हुए 100 करोड़ रुपए और शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख-रखाव और उन्नयन के लिए 1000 करोड़ रुपए देने की घोषणा(CM Baghel made big announcements) की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में बनने वाले गुरु घासीदास बाबा स्मारक एवं संग्रहालय का भूमिपूजन भी किया। आरक्षण संशोधन विधेयक जल्द पारित होने की उम्मीद: मुख्यमंत्री ने कहा, विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्वानुमति से पारित किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद यह कानून लागू होगा।

शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाया
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ में हमारे पुरखों, किसानों और नौजवानों का सपना साकार हो रहा है। राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हमारे अन्नदाता खुशहाल हैं। स्वावलंबी बन रही महिलाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक है। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वावलंबी गांवों का सपना देखा था उनकी परिकल्पना का अनुसरण करते हुए सुराजी गांव योजना प्रारंभ की। गांवों को उत्पादन का केन्द्र बनाने और शहरों को वाणिज्य और व्यापार का केन्द्र बनाने की शुरुआत हुई।
गुरु घासीदास बाबा स्मारक का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री(CM Baghel made big announcements) ने नवा रायपुर में 4.86 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गुरु घासीदास बाबा स्मारक एवं संग्रहालय का भूमिपूजन किया। इस कार्य के साथ उन्होंने 33.96 करोड़ रुपए की लागत के 14 कायों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। जिनमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कन्या एवं बालक छात्रावास-आश्रमों के कार्य शामिल हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने न्याय के चार साल और ‘न्याय के रास्ते-सबके वास्ते’ पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।