Chhattisgarh Gaurav Diwas: कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरा होने के अवसर पर पत्रिका से विशेष बातचीत में सीएम बघेल ने भाजपा से लेकर भारत जोड़ो यात्रा, विकास मॉडल (CGSwabhimaanKe4Saal) से लेकर न्याय योजना… महंगाई से लेकर अर्थव्यवस्था, सभी मुद्दों पर खुलकर बात की।
Chhattisgarh Gaurav Diwas: रायपुर. हिमाचल प्रदेश की जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी सरकार रिपीट होने का पूरा यकीन। भूपेश (CM Bhupesh Baghel) कहते हैं, भेंट-मुलाकात में हर विधानसभा में जनता का सीधा फीडबैक मैं खुद ले रहा हूं। उनके चहकते चेहरे बता रहे हैं कि जनता हमारी सरकार के 4 साल के काम से बहुत खुश है। इसलिए अगले 5 साल के लिए जनता हमें ही सेवा का मौका देगी। तब हमें क्या करना है इसका रोडमैप तैयार है।
इस कार्यकाल में मूलभूत काम हुआ। अगले 5 साल वैल्यू एडिशन के होंगे। कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरा होने के अवसर पर पत्रिका से विशेष बातचीत में सीएम बघेल ने भाजपा से लेकर भारत जोड़ो यात्रा, विकास मॉडल से लेकर न्याय योजना… महंगाई से लेकर अर्थव्यवस्था, सभी मुद्दों पर खुलकर बात की।
हम काम पर वोट मांगेंगे, भाजपा ईडी के सहारे
अगले चुनाव में कांग्रेस का एजेंडा होगा…? इस पर भूपेश साफ कहते हैं अगले चुनाव में हम अपने काम और अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के समाने जाएंगे। हमारे 4 साल के काम, भाजपा के 15 साल पर भारी हैं। हमारे काम का मुकाबला करने की स्थिति में वे नहीं हैं इसलिए वे ईडी के सहारे हैं। वह सिद्धांत और वैचारिक रूप से नहीं लड़ पा रहे हैं तो ईडी को ले आए।
श्यामाचरण की सीख
सीएम ने बताया, पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल कहते थे किसान को सिर्फ पानी दे दो बाकी वह सब कर लेगा। वह खुद का ध्यान भी रख लेगा और पूरे गांव को रोजगार भी दे देगा। वरना सूखा राहत में सरकार की कमर टूट जाती है।
भाजपा के पास सिर्फ नारे
भूपेश ने कहा, भाजपा के पास सिर्फ नारा है और कुछ नहीं। वे हिंदुत्व की बात करते हैं लेकिन वास्तव में किया क्या है। सिर्फ भय दिखाकर वोट ले रहे हैं। राम मंदिर का जबरन क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं जबकि मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बन रहा है।
पुरानी पेंशन योजना
मुख्यमंत्री ने कहा, पुरानी पेंशन योजना का जो पैसा केंद्र के पास है वह असल में राज्य के कर्मचारियों का है। उसे हम लेकर रहेंगे। मैंने अफसरों से कर्मचारी संगठनों से बात करने को कहा है। अभी मोटे तौर पर तीन रास्ते हैं- कर्मचारी अपना अपना पैसा निकाल लें। केंद्र पर सामूहिक दबाव बनाएं। सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प तो है ही।
छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा
सीएम ने कहा, अब पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा है। हमने पहले 3 साल में जो किया उसका शानदार रिजल्ट चौथे साल से आने लगा है। इस वित्तवर्ष में अभी तक हमने एक रुपए का कर्ज भी नहीं लिया है। केंद्र सरकार हमें हमारे हक का पैसा नहीं दे रही थी इसलिए पहले 3 साल में हमें अपनी योजनाएं लागू करने के लिए कर्ज लेना पड़ा। हमने जनता को पैसा दिया वह बाजार में खर्च हुआ और हमें जीएसटी के रूप में रैवेन्यू मिला। इस साल हमने कठोर वित्तीय अनुशासन दिखाया, अपने खर्चों में कटौती की इसलिए कर्ज लेने की जरूरत ही नहीं। अक्टूबर तक 898 करोड़ रुपए का राजस्व आधिक्य बना हुआ है। केन्द्र की तुलना में राज्य की राजस्व प्राप्तियां 18 प्रतिशत से अधिक हैं।
भेंट-मुलाकात से लाभ
भूपेश ने कहा, भेंट-मुलाकात का सबसे बड़ा फायदा है कि जनता का सीधा फीडबैक मिलता है। हर विधानसभा क्षेत्र में मुझसे मिलने आ रहे लोगों के खिले चेहरे बता देते हैं कि वे कितने खुश हैं। मैं खुद भी पूछता हूं जो पैसा मिला उसका क्या किया। हर कोई अपनी मर्जी से अपना पैसा खर्च कर पा रहा है। हम पिछली सरकार जैसे जबरन एक ही नंबर का चप्पल सबको नहीं पहुंचा रहे।
प्रियंका गांधी 24×7 राजनेता
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत का सबसे बड़ा फैक्टर प्रियंका गांधी को बताते हुए भूपेश बोले वह 24 गुणा 7 राजनेता हैं। अच्छी श्रोता हैं। लोगों की भावनाओं को समझती हैं। कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा सक्रिय हैं। उन्होंने रैली भले ही सिर्फ 5 की हों, लेकिन पूरे समय मैदान में डटी रहीं। नतीजा, हमारे साथियों ने कड़ी मेहनत की। हमने भाजपा को ध्रुवीकरण का मौका नहीं दिया। जमीनी मुद्दों पर चुनाव हुआ। हमारी 10 गारंटी भाजपा पर भारी पड़ीं।