Home News 26 जनवरी से शुरू होगी ‘हाथ जोड़ो यात्रा’, पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों...

26 जनवरी से शुरू होगी ‘हाथ जोड़ो यात्रा’, पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी कांग्रेस

16
0

देशभर में 26 जनवरी से शुरू होने वाली ‘हाथ जोड़ो यात्रा’ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर इसकी शुरुआत होगी

रायपुर। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अलग-अलग मामलों पर मीडिया को बयान दिया है। इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर भी पलटवार किया है। उन्होंने ने कहा कि जहां भाजपा की (Chhattisgarh BJP) सरकार है, क्या वहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ? रमन सिंह (Raman singh) के कार्यकाल में नान घोटाला हुआ, क्या ईडी उसकी भी जांच करेगी?

26 जनवरी से होगी कांग्रेस की ‘हाथ जोड़ो यात्रा’

रमन सिंह पर हमला बोलते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC chief Mohan Markakm) ने कांग्रेस की ‘हाथ जोड़ो यात्रा’ (Haath jodho yatra in cg) पर जानकारी दी। बताया कि देशभर में 26 जनवरी से शुरू होने वाली ‘हाथ जोड़ो यात्रा’ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर इसकी शुरुआत होगी। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस सामाजिक सौहार्द, देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा होगा, हर बूथ में जाएंगे।

G-20 सम्मेलन को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि सम्मेलन छत्तीसगढ़ में होगा। माता कौशल्या की पावन धरती पर एकता और भाईचारा का संदेश मिलता है। वहीं इस सम्मेलन से छत्तीसगढ़वासी गौरवान्वित होंगे।