Home News HELPLINE FACILITY IN CHHATTISGARH: प्रदेश में शुरू हुई बुजुर्गों, दिव्यांग जनों व...

HELPLINE FACILITY IN CHHATTISGARH: प्रदेश में शुरू हुई बुजुर्गों, दिव्यांग जनों व तृतीय लिंग समुदाय के लिए हेल्पलाइन सुविधा, जिसमें होगा निम्न समस्याओं का समाधान

19
0

Helpline facility in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ प्रदेश में बुजुर्गों, दिव्यांग जनों और तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को आपातकालीन स्थिति में जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए, नई हेल्पलाइन सुविधा शुरू की गई है. इस सुविधा के जरिए मेडिकल, सहायता पेंशन के साथ ही विभिन्न योजनाओं में आ रही दिक्कतों का त्वरित समाधान किया जाएगा. महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डेहरिया ने इस नई सेवा का विधिवत शुभारंभ किया. इस नई हेल्पलाइन सुविधा का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है.गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस पर बुजुर्गों दिव्यांग व तृतीय लिंग समुदाय के लिए हेल्पलाइन नंबर 155326 और टोल फ्री नंबर 1800 2338 989 की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी. समाज कल्याण विभाग द्वारा इस सुविधा का संचालन प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा था. इस नई सुविधा से महतारी एक्सप्रेस 102, मेडिकल हेल्पलाइन 104, और आपातकालीन सेवाओं के लिए जारी नंबर 112 को भी जोड़ दिया गया है. इससे बुजुर्ग दिव्यांग और तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी.