कोरिया/चिरमिरी। जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एएन सिंह के दिशा निर्देश में आयुष विभाग कोरिया के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 35 डोमनहिल ग्राउंड में किया गया। जहां आयुर्वेद विभाग के आयुर्वेद यूनानी एवं होम्योपैथिक के योग चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार किया गया।
शिविर प्रभारी आरएस यादव ने बताया कि मानस के स्वास्थ्य के हितों को देखते हुए सरकार द्वारा समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। वार्ड क्रं. 35 के पार्षद प्रेम शंकर सोनी के आग्रह पर 5 दिसंबर को आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 560 रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में प्रभारी डॉ. राजेश सिंह यादव, डॉ. ज्ञानेन्द्र कुशवाहा, डॉ. गीतेश कुमार पटेल, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. जवाहर लाल डॉ. विशाल अहिरवार, फार्मासिस्ट महेन्द्र बड़ाईक, प्रशांत कुमार, हितेन्द्र कुमार महोत, महावत अभिमन्यु नाहक, भूखन राम उपस्थित रहे।