Home News छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा हरेली पर्व,पशुधन और खेती के औजारों की...

छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा हरेली पर्व,पशुधन और खेती के औजारों की पूजा कर रहे किसान

386
8

रायपुर। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच आज छत्तीसगढ़ का पहला लोक त्योहार हरेली मनाया जा रहा है। पशुधन और कृषि औजारों की पूजा-अर्चना के इस त्यौहार के साथ ही छत्तीसगढ़ में त्यौहारों की धूम शुरू हो जाती है। आज छत्तीसगढ़ के घर-घर में चीला-चौसेला बनेगा और महिलाएं सुबह घर की दीवारों पर गाय के गोबर से सुरक्षा रेखा बनाकर पूजा-पाठ होती है।

किसान इस मौके पर हल की पूजा करते हैं और लोगों की नजरों से घर और पूरे परिवार को बचाए रखने दरवाजे पर नीम की पत्ती भी टांगते हैं। इस त्यौहार में छत्तीसगढ़ की कृषि संस्कृति के सारे रंग दिखते हैं।

आज के दिन पूजा-पाठ के बाद बच्चे बांस की बनी गेड़ी पर चढ़ते हैं। कीचड़ भरे रास्ते में गेड़ी चढ़ने का अलग ही मजा है। इसी वजह से हरेली को गांवों में गेड़ी तिहार भी कहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here