विपक्ष लाएगा संशोधन प्रस्ताव: विपक्ष एससी का आरक्षण 13 की जगह 16 फीसदी और ईडब्ल्यूएस का आरक्षण 4 की जगह 10 फीसदी करने के लिए लाएगा संशोधन
रायपुर. विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर हंगामा हो सकता है। दरअसल, सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले दो आरक्षण संशोधन विधेयक के विरोध में संयुक्त विपक्ष ने संशोधन प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है। विपक्ष की मांग है कि एससी (अनुसूचित जाति) वर्ग का आरक्षण 13 की जगह 16 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) का आरक्षण 4 की जगह 10 फीसदी किया जाए। द्वितीय अनुपूरक बजट को लेकर भी विपक्ष हंगामा कर सकता है। जानकारों का कहना है कि सरकार ने अभी एसटी४ (अनुसूचित जनजाति) वर्ग को 32, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को 27, एससी को 13 और ईडब्ल्यूएस को 4 फीसदी आरक्षण देने की बात कहीं है।
आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष से अपील की है कि इस विधेयक को सभी की सहमति से पारित किया जाए। वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि हमारे एससी विधायक आरक्षण में संशोधन का प्रस्ताव देंगे। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधायक दल की बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति तय होगी। बसपा विधायक केशव चंद्रा ने कहा, हमारी पार्टी आरक्षण की विरोधी नहीं है। पिछली सरकार में एससी वर्ग के आरक्षण कम हुआ था। इसे बढ़ाने के लिए संशोधन प्रस्ताव देंगे। संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा, विपक्ष यदि संशोधन प्रस्ताव लाता है, तो उसका स्वागत है। सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेगी।
कांग्रेस बांटेगी मिठाई, फोड़ेगी पटाखे
विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित होने पर कांग्रेस प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में जश्न मनाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, प्रदेश के समस्त जिला, शहर, नगर, ब्लॉकों के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों, बूथस्तर पर हर्षोल्लास के साथ खुशियां मनाते हुए पटाखे फोड़कर मिठाइयां बांटी जाएं।