छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओ की चर्चा विदेशो तक है। अमेरिका की हार्वर्ड विश्वविद्यालय अब छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘रूरल इंडस्ट्रियल पार्क’ (रीपा) योजना में सहयोग करेगी। राज्य योजना आयोग एवं ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फांउडेशन के बीच संपादित हुए एमओयू के माध्यम से हार्वर्ड विश्वविद्यालय के डिजाइन लैब द्वारा योजना आयोग भवन में दो दिवसीय ‘कम्युनिटी डिजाईन फेसिलिटेटर’ विकसित करने हेतु कार्यशाला का आयोेजन किया जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक कार्यशाला के गुरुवार को पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा समेत योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह, हार्वर्ड विश्वविद्यालय से डॉ. एन्द्रे नौगेरिया, रीपा के नोडल अधिकारी गौरव सिंह एवं टीआरआईएफ के प्रबंध निदेशक अनिश कुमार ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे और गौठानों से जुड़े अधिकारियों एवं स्व-सहायता समूह के सदस्यों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।