Home Government Scheme बड़ी खबर: आरक्षण विधेयक पर विपक्षी दल देंगे संशोधन प्रस्ताव, एससी आरक्षण...

बड़ी खबर: आरक्षण विधेयक पर विपक्षी दल देंगे संशोधन प्रस्ताव, एससी आरक्षण 13 से 16 और ईडब्ल्यूएस 4 से बढ़ाकर 10 फीसदी करने का प्रस्ताव…

25
0

रायपुर। विधानसभा में पेश किए जाने वाले कांग्रेस सरकार के आरक्षण विधेयक पर बीजेपी के साथ जेसीसी और बसपा विधायक दल भी संशोधन प्रस्ताव देगी. इसमें अनुसूचित जाति का आरक्षण 13 से बढ़ाकर 16 फ़ीसदी करने के साथ ईडब्ल्यूएस का आरक्षण 4 फ़ीसदी से बढ़ाकर 10 फ़ीसदी करने का प्रस्ताव शामिल है.  नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि संशोधन के साथ ही विधेयक को समर्थन दिया जाएगा. आरक्षण के इस बिल का कांग्रेस सरकार राजनीतिक फ़ायदा उठाना चाहती है.बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में पिछले गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में विधानसभा में संशोधित आरक्षण विधेयक प्रस्तुत करने की मंजूरी दी गई थी. इसके जरिए सरकार अनुसूचित जनजाति (ST) को 32%, अनुसूचित जाति (SC) को 13% और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण देना तय किया है. वहीं सामान्य वर्ग के गरीबों (EWS) को 4% आरक्षण देने की बात कही जा रही है. इसके लिए कैबिनेट ने दो विधेयकों में बदलाव के प्रारूप को मंजूरी दी है.