Bhupesh Baghel: विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों की सक्रियता बढ़ने से राज्य और केंद्र के बीच तनातनी का माहौल देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) और आयकर विभाग ( IT ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बघेल का कहना है कि आयकर और ईडी के अफसरों की टीम अफसरों और कारोबारियों से उनका बयान दर्ज करने के दौरान को मुर्गा बनाकर पीट रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों की पिटाई से कई लोगों की हड्डियां टूट चुकी हैं और कई लोगों को सुनाई देना बंद हो चुका है। जिसकी शिकायत छत्तीसगढ़ सरकार तक पहुंची है।
लगातार मुखर रहे हैं सीएम भूपेश बघेल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार केंद्र पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं। नेशनल हैरोल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के बाद उन्होंने पहले ही आशंका जता दी थी कि भाजपा राज्य में कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए ईडी और आईटी का गलत इस्तेमाल कर सकती है। सीएम भूपेश बघेल का अंदेशा सही साबित हुआ और छत्तीसगढ़ में बीते महीनो से ईडी और आईटी की कार्रवाई लगातार जारी है।