Home News जांच:29 पंचायतों में 2.41 करोड़ का अनियमित भुगतान, संभाग उपायुक्त करेंगे जांच

जांच:29 पंचायतों में 2.41 करोड़ का अनियमित भुगतान, संभाग उपायुक्त करेंगे जांच

9
0

मनमाने तरीके से अपंजीकृत, अक्षम और अपात्र व्यवसायिक फर्मों को करीब 10 करोड़ 48 लाख रुपए के काम देने के मामले में नया खुलासा हुआ है। इसमें 29 पंचायतों में दो करोड़ 41 लाख 39 हजार रुपए का अनियमित भुगतान फर्मों को किया गया है, जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। बताया गया कि संभाग के उपायुक्त (विकास) को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

इस पूरे मामले में परफार्मेंस ऑडिट करने वाली टीम ने स्पष्ट लिखा है कि सोलर स्ट्रीट लाइट, मिनी मास्ट, हाईमास्ट क्रय किया गया जिसमें ग्राम पंचायतों द्वारा क्रय संबंधी छत्तीसगढ़ पंचायत (सामग्री व माल का क्रय) नियम 2013 व गाम पंचायत (लेखा) नियम 1999 के नियम 56 का पालन किए बिना 2.41 करोड़ रुपए का अनियमित भुगतान किया जाना पाया गया है। इसमें जिम्मेदारी तय करके अधिक दर व निर्धारितमानक से भिन्न गुणवत्ताहीन सामग्री क्रय पाए जाने पर इसकी राशि उत्तरदायी से वसूल की जाए। साथ ही सक्षम अधिकारी से इनके मटेरियल का सत्यापन भी कराया जाना चाहिए।

इनके दस्तावेज नहीं मिले
टेकाढोड़ा व धोबनी में 1.60 लाख से स्ट्रीट लाइट लगाने वाले विकास कुमार जैन दल्ली राजहरा, कोसागोंदी में डेढ़ लाख से स्ट्रीट लाइट लगाने वाले सोम सोलर एवं इले.इंजी बालोद, अमरीकला दो स्थानों पर 1.89 लाख, 1.08 लाख से काम वाले ज्योति ट्रेडिंग एंड कंपनी बिलासपुर, दनिया में 17.80 लाख के स्ट्रीट लाइट लगाने वाले गुंडरदेही के गुरुदेव इंटरप्राइजेस, खैरा में 2.5 लाख व पूजा इंटर. गुंडरदेही, 10.80 लाख के स्ट्रीट लाइट के काम करने वाले गुड्डा ट्रेडर्स, 4 लाख 83 हजार से स्ट्रीट लाइट का काम करने वाले बालोद के नरेश एसोसिएट के अभिलेख नहीं मिले।

सिवनी में 50 लाइट में 25 बंद, 17 क्षतिग्रस्त, 8 चोरी
ग्राम पंचायत सिवनी में 9 लाख 97 हजार 500 रुपए से 50 नग सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। गंभीर बात तो यह है कि इनमें से 25 चालू, 25 बंद मिले। जबकि बंद 25 में से 17 क्षतिग्रस्त हालत में मिले। वहीं आठ नग के उपकरण चोरी हो चुके हैं। देयकों में 5 साल तक मेंटेनेंस का उल्लेख है। लेकिन फर्म क्लीफो प्राइवेट लिमिटेड रायपुर ने कोई मरम्मत का काम नहीं किया। इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

कुम्हालोरी में तो ठेकेदार तक की जानकारी नहीं है
पांच लाख से हाईमास्ट लगाने वाले कुम्हालोरी में तो ठेकेदार तक की जानकारी नहीं है। 3 लाख 20 हजार से खपरीखुर्द में स्ट्रीट लाइट लगाने वाले जय माड़ी सोलर राजनांदगांव, 2.62 लाख से अंडी में स्ट्रीट लाइट लगाने वाले हिलीयस घुमका राजनांदगांव, भंडारपुर में 2.21 लाख और 4 लाख से स्ट्रीट लाइट लगाने वाले हिलीयस घुमका के अभिलेख पंचायतों के पास नहीं मिल पाए हैं। इधर संबंधित भी जवाब नहीं दे रहे हैं।