एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट ने तोरवा पुलिस के साथ मिलकर महादेव एप से सट्टा खिलाते 7 लोगों को गिरफ्तार किया। रैकेट संचालक को बिलासपुर पुलिस ने दुर्ग में जाकर पकड़ा। यह गिरोह बिलासपुर के साथ-साथ दुर्ग, राजनांदगांव,बेमेतरा, मुंगेली जिले में अपना कारोबार चला रहे थे। इनके कब्जे से 2 लाख 47 हजार, 6 लैपटॉप, 10 मोबाइल जब्त किया गया। सटोरियों के बैंक खाते में 1 लाख 5 हजार है। इसे सीज करने के लिए बैंक को पत्र लिखा गया है।
पकड़े गए सटोरियों में युगल साहू (26) जरहागांव, चंदन साहू (26) धरमपुरा मुंगेली, हेमराज निषाद (24) अरसी थाना बोरी दुर्ग, मनीष सोनवानी (23) लिटिया, थाना बोरी, जिला दुर्ग, चिरंजीव निषाद (22) दबलघोर, थाना बेरला, जिला बेमेतरा, अनिल कुमार निषाद (24) अरसी, थाना बोरी, जिला दुर्ग व खेमलाल वर्मा (19) लिटिया, थाना बोरी, जिला दुर्ग शामिल है। कार्रवाई में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह, तोरवा टीआई फैजुल शाह, एसआई प्रभाकर तिवारी समेत पुलिसकर्मियों की भूमिका रही।